भोगांव। विकास खंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत माया चंदपुर स्थित आरआरएसइंटर कॉलेज जाने बाले मार्ग पर जलभराव के कारण ग्रामीण एवं स्कूल के विद्यार्थियों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है लोगो ने जिलाधिकारी से समस्याओ को दूर कराये जाने की मांग की है। बताते है कि नगर के समीपवर्ती ग्राम मायाचन्दपुर के निकट विद्यालय जाने वाले मार्ग पर जलभराव से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की नालियों के पानी के निकलने की व्यवस्था की जाए और गांव के गली खड़ंजा भी बनवाया जाए और जिससे ग्रामीण और स्कूल के छात्रों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना ना करना पड़े और गाँव के बाहर गंदा जलभराव होने के कारण कई बच्चे डेंगू के शिकार भी हो चुके। शिकायत करने बालो मे प्रधानाचार्य प्रशांत यादव, प्रबन्धक हृदयेश कुमार यादव, निशांत यादव, निदेशक एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष पुनीत यादव, गौरव यादव,
हरिओम यादव, प्रदीप यादव, राजू यादव, रतन सिंह यादव आदि मौजूद थे।