WhatsApp Icon

सड़क जाम कर ग्रामीणों ने चिकित्सक व जीएनएम के खिलाफ कार्यवाही की किया मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट ; अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर से सटे अखनपुरा स्थित एक नीजि अस्पताल में रविवार की सुबह प्रसूता महिला रम्भा देवी (25) पत्नी संजय निवासी नराक्ष की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 01 बजे गाजीपुर-रसड़ा मार्ग को अखनपुरा के पास चक्का जाम कर चिकित्सक व जीएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के पति संजय की तहरीर पर चिकित्सक पीके भारद्वाज, जीएनएम प्रमीला भारती सहित एक अन्य व्यक्ति रवींद्र के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। रम्भा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें शुक्रवार को रसड़ा नगर के श्रीरोशन शाह बाबा रोड स्थित एक नीजि चिकित्सालय में जीएनएम प्रमिला भारती के यहां भर्ती कराया गया जहां नार्मल प्रसव के दौरान रम्भा ने एक बच्चे को जन्म दिया तत्पश्चात जीएनएम ने उन्हें घर भेज दिया। रविवार की सुबह रम्भा की तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन उन्हें पुन: जीएनएम के यहां लाये जहां रम्भा की स्थिति को बिगड़ते देख जीएनएम ने अखनपुरा स्थित एक नीजि चिकित्सालय पर ले गयी। जहां कुछ समय तक इलाज के बाद उसे एम्बलुेंस से चिंता जनक स्थिति में मऊ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक व जीएनएम पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्का जाम शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मु. अमीफ द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाये जाने पर लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!