बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी रसड़ा नगर के छितौनी स्थित रेलवे क्रासिंग पर नित्य हो रहे जाम की स्थिति को समाप्त करने की स्थिति में ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग रेल प्रशासन से की जाती रही है लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। यदि शीघ्र ही इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो नागरिक विकास पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलने को विवश होगी। गुरूवार को एसडीएम सर्वेश यादव को प्रधानमंत्री के नाम पत्रक सौंपकर नागरिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने उक्त बातें कहीं। दिये गए पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति रहने से अधिवक्ताओं, स्कूली बच्चों, आम नागरिकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन घंटों फंस जाते हैं जिसका मात्र समाधान ओवर ब्रिज ही है।
लगातार जाम के कारण रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग तेज़
