मैनपुरी: भोगांव। ग़म के माह मोहर्रम की पहली तारीख के अलमो का जुलूस रविवार को नगर के बिभिन्न मुहल्लो मे निकला जिसमे अखाडा मे युवाओ ने करतव दिखाये। रविवार को मोहल्ला करियानीम निवासी शकील अंसारी के आवास से दोपहर दो बजे
परंपरागत तरीके से निकाला गया जो कि बड़ा बाजार, मुख्य बाजार, जामा
मस्जिद, पीपल मंडी, जौहरी, पटी गली, मो0 नददाफान, मो0 चैधरी, मो0 हवेली होता हुआ देर सांय अपने गंतव्य स्थल मो0 करियानीम पहुंचकर समाप्त हुआ जुलूस में अलम के आयोजको ने सभी को पगड़ी बांदकर सम्मानित किया,जुलूस में आये अखाड़ों के युवाओं ने छड़ी बाना हजारा आदि से अपने अपने करतब दिखाए वहीं नगर के बैड के कलाकार हजरत इमाम हुसैन की याद में मर्सिये पढ़ते चल रहे थे सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज आदेश भारद्वाज दलबल के साथ जुलूस में मौजूद रहे वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आरके सिंह द्वारा जुलूस के रास्तों पर विशेष साफ सफाई कराकर चुना आदि डलवायाए जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। समाजसेवी अहमद अली ने
कमेटी के सदस्यो को पगडी बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर नाजिम अंसारी, शाकिर हुसैन, इस्तखार हुसैन, सरराज हुसैन उर्फ मैनेजर, हासिंम अन्सारी, इश्तकार, परवेज शाह, आरिफ अंसारी, मोहम्मद अली, हाफिज रिजवान, तस्लीम अंसारी, आरिफ अली, नदीम खान, सादान खान आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
पहली मोहर्रम पर परम्परानुसार बरामद हुआ अलम जुलूस


