WhatsApp Icon

इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sharing Is Caring:


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) मतदान जागरूकता अभियान एवं मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी सुश्री सोनम शर्मा तथा जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र रिंकी सैनी ने इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मतदान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु बताया गया। वर्तमान में मतदाता पहचान पत्र बन रहे हैं, 18 वर्ष से अधिक आयु के जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं है वह अपना मतदाता पहचान पत्र सम्बन्धित जन सुविधा केन्द्र के द्वारा ऑनलाइन करवा सकते है या सम्बन्धित तहसील में आवेदन कर सकते हैं साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना(कोविड) एवं बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी दी गयी एवं मिशन शक्ति अभियान 3.0 के अर्न्तगत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुददों सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूक किया गया एवं 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090 वीमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपात सेवायें आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गयी।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.