अम्बेडकरनगर: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महानगर स्थित पीएसी तरणताल में अभ्यास के दौरान संदिग्ध हालत में डूबने वाले इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी के पार्थिव शरीर को राजेसुल्तानपुर पुलिस ने शोक सलामी देते हुए अंतिम बिदाई दिया। राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के ग्राम केदारपुर पोस्ट कल्याणपुर निवासी 54 वर्षीय अश्विनी चतुर्वेदी क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात थे और प्रतिदिन की तरह 35वीं वाहिनी पीएसी तरणताल (स्विमिंग पूल) में अभ्यास कर रहे थे कि संदिग्ध हालत में डूबने की सूचना से हड़कम्प मच गया।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा पांच घंटों के प्रयास के बाद शव को बरामद किया गया। स्व. अश्विनी 1998 बैच के दरोगा पद पर भर्ती हुए थे तथा बनारस में एक घर ले रखा था जहां उनका परिवार रहता था। स्व. अश्विनी बीते वर्ष चिनहट थाना पर तैनात रहे जहां पुलिस कस्टडी में एक कारोबारी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन बाद में बहाली करते हुए क्राइम ब्रांच में तैनाती दे दी गई थी।बहरहाल लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात जनपद के अश्विनी चतुर्वेदी की 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के स्विमिंग पूल में अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी जिनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जहां पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम शोक सलामी दिया।



