मैनपुरी: भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम भसुआहार निवासी दो सगे भाइयों ने ICSC में जनपद में तृतीय स्थान पाया।सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों ने यह उपलब्धि हाशिल की।पिता फ़ौज में थे उनकी मृत्यु के बाद उनकी माँ अनीता देवी राजपूत ने पालन पोषण किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह लोधी व बेवर ब्लॉक प्रमुख भल्लू चौहान ने इंद्रेश प्रताप सिंह लोधी,राघवेंद्र प्रताप सिंह लोधी भाइयों ने कक्षा 10 में ICSC Board में जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा के धनी छात्रों ने एक साथ जनपद का नाम रोशन किया है।शिक्षा ही ऐसा धन होता है जिसे कोई चुरा नहीं सकता जो जीवन पर्यन्त साथ रहता है।इस मौके पर सुधाकर लोधी,चंदन लोधी,अनुज राजपूत,विमल राजपूत,जितेंद्र राजपूत, अनीता राजपूत,जीतू लोधी, अनुज लोधी आदि मौजूद थे।
ICSC में दो सगे भाइयों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद के नाम किया रौशन
