दो युवाओं को मात्र 55 मिनट में दो अलग-अलग मामलों में एक ही दरोगा ने गिरफ्तार करने का बनाया रिकार्ड
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) इब्राहिमपुर पुलिस नित नया रिकॉर्ड बनाने में जुटी हुई है, एसपी केशव कुमार के स्थानांतरित होने के बाद से इब्राहिमपुर पुलिस के हाथ खुल गए हैं। एक तरफ पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद भी विपक्षियों से मिल कर मुकदमा नहीं लिखा जाता है तो दूसरी तरफ मनमर्जी मुराद पूरी ना होने पर युवाओं पर फ़र्ज़ी मुकदमा लिखा जा रहा है, यही नहीं इब्राहिमपुर की तेजतर्रार महिला दरोगा तो दो युवाओं को मात्र 55 मिनट में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार करने का रिकार्ड भी बना रही हैं जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पांडेय के निर्देशन में महिला एसआई सुषमा मौर्य हमराही हेड कांस्टेबल राय साहब, महिला कांस्टेबल पूर्णिमा व गीतांजलि के साथ मिल कर 18 वर्षीय प्रणव मिश्रा पुत्र स्व. मधुसूदन मिश्र व 25 वर्षीय शैलेश वर्मा पुत्र राम बहाल वर्मा निवासीगण सेवई लोहार का पुरवा भड़सारी को 11 अक्टूबर शनिवार को मात्र 55 मिनट में दो स्थानों से गिरफ्तार करने का दावा किया है। महिला एसआई द्वारा दर्ज कराए गए मुक़दमा संख्या 249/25 की धारा 296 में दर्शाया गया है जब वो नाउसाण्डा तिराहा पर चेकिंग बैंक व एंटीरोमियो मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के लिए मामूर थी तो उक्त दोनों लोगों द्वारा केदार नगर बाजार से थोड़ी दूर पर लड़कियों पर छींटाकसी व अश्लील गाना गा रहे थे, जिसकी शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम ने 03 बजकर 20 मिनट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी की सूचना पुलिस कार्यालय के पीआरओ सेल द्वारा पत्रकारों को भी दी गई, परंतु उक्त गिरफ्तारी के मात्र 55 मिनट बाद 04 बजकर 15 मिनट पर महिला दरोगा के नेतृत्व वाली वही पूरी टीम ने उन्हीं दोनों आरोपियों को नाउसाण्डा स्कूल के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों आने जाने वाले राहगीरों से आमादा फौजदारी हो रहे थे, कोई बड़ी घटना ना हो जाये इसके लिए बीएनएस की धारा 170/126/135 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर चलानी रिपोर्ट तैयार कर टाण्डा उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष भेज कर भारी जमानत/मुचलका पर पाबंद करने की अपील की गई।
एक ही दिन दो अलग अलग स्थानों से एवं दो अलग अलग आरोपों में दो युवाओं को मात्र 55 मिनट में इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पांडेय के नेतृत्व में गिरफ्तार कर अनोखा रिकार्ड बनाने में जुटी पुलिस की वैधनिक कार्यवाही पर कई सवालिया निशान लगने लगा है। स्थानीय संभ्रांत लोगों व समाजसेवियों ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से उक्त मामले की मजिस्टेटिव जांच कराने की गोहार लगाई है।




