आईएएस अधिकारी डॉक्टर हरिओम के निराले अंदाज की इस वीडियों को देखने के लिए इस स्टार 👉★★★ को टच करें।धन्यवाद
डॉक्टर हरिओम काफी अच्छे ग़ज़ल लेखक व गजल गायक भी हैं। उनका नया एलबम आपकी सेवा में प्रस्तुत है जिन्हें उन्होंने दुबई में शूट किया है। श्री हरिओम कई जिलों में जिलाधिकारी पद पर रहकर सामाजिक जीवन को ऊंचा उठाने में काफी सराहनीय कार्य भी किया। कमिश्नर के रूप में भी कार्य करते हुए श्री हरिओम ने हमेशा सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी रुचि दिखाई। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव पद पर आसीन हैं और समय समय पर सामाजिक व नैगमिक कार्यों को नया आयाम देने से पीछे नहीं हटते हैं। श्री हरिओम का गजल कलेक्शन जीवन को नया आयाम देने तथा जीवन को मस्ती में जीने के लिए प्रेरित करता है। श्री हरिओम ने कई मुशायरों में भी अपनी शायरी से लोगों के दिलों पर राज करने के लिए उकसाया तथा जीवन के विभिन्न पहलुओं को रुई के फाहे की तरह पेश कर श्री हरिओम ने अपनी शायरी का लोहा मनवाया। गत दिनों श्री हरिओम ने दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में भी अपनी शायरी का जलवा अपनी ही आवाज़ में बिखेरने का काम किया। श्री हरिओम की सबसे मशहूर गजल ‘में सिकंदर हूँ मगर हारा हुआ हूँ’ को सुनने के लिए श्रोता बेकरार रहते हैं। प्रशासनिक कार्यों में अति व्यस्त रहने वाले श्री हरिओम ग़ज़ल के लिए बड़ी मशक्कत के साथ थोड़ा समय अवश्य निकाल लेते हैं हालांकि ग़ज़ल के शौक के कारण उन्हें प्रशासनिक कार्यों में तनिक भी ढिलाई करते नहीं देखा जाता था प्रशासनिक कार्यों के दौरान डॉक्टर हरिओम को कभी कभी शायरी के अंदाज़ में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समझाते भी देखा जाता है।
दिल दीवाना तेरे नगमे गाता है–
-नीचे वीडियों देखें