रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कस्बे में स्थित नामचीन होटल में कोतवाली पुलिस रसड़ा के पहुंचने से होटल सहित आस – पास के लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस की इस कार्यवाही से होटल संचालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों की मानें तो गुरुवार की दोपहर रसड़ा पुलिस रोडवेज बस स्टेशन के पीछे स्थित होटल में पहुंची। पुलिस के होटल में पहुंचने से होटल संचालक सहित ग्राहकों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। होटल के आस- पास के लोगों द्वारा बताया गया है कि होटल संचालक ने एक मुस्लिम लड़के व एक हिंदू लड़की को कमरा दे रखा था। हिंदू लड़की पर कुछ लोग पहले से ही निगाह जमाए पड़े थे कि जैसे वह लड़की लड़के के साथ होटल में प्रवेश करती है कि कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई कि होटल में अवैध रुप से युवकों -युवतियों से मोटी रकम वसूल कर कमरे दिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रसड़ा पुलिस होटल में पहुंच जाती है। होटल में पुलिस के पहुंचते ही होटल संचालक सहित ग्राहकों में हड़कम्प मच गया। सूत्रों कि मानें तो होटल संचालक ने बिना पहचान पत्र (आधार कार्ड) के ही मोटी रकम लेकर युवक -युवती को कमरा दे रखा था। रसड़ा बाजार में चर्चा बना हुआ है कि रसड़ा बस स्टेशन के पीछे स्थित होटल में नाबालिग से लेकर बालिग युवक -युवतियों को बिना आधार कार्ड के ही मोटी रकम लेकर एक से दो घण्टे के लिए कमरे दिए जाते हैं। होटल व होटल संचालक ने पूरे नगर का माहौल ख़राब कर रखा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि एक नहीं बल्कि नगर में संचालित अधिकांश होटलों का यही हाल है। सम्भ्रांत लोगों का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।