अम्बेडकरनगर: टाण्डा मांटेसरी स्कूल के प्रांगण में हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एसएस एजुकेशन सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जहां स्वास्थ परीक्षण किया गया वहीं संस्था द्वारा निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
पूर्व निर्धारित समयानुसार रविवार को आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प में 485 मरीजों ने लाभ उठा तथा 215 मरीजों की निःशुल्क शूगर जांच भी किया गया। उक्त शिविर में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु वाले एक दर्जन लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी सीएचसी टाण्डा के सहयोगी से बनाया गया तथा महामाया मेडिकल कालेज के सहयोग से एक दर्जन रक्तवीरों का रक्त संरक्षित किया गया।
हेल्प प्वाइंट एनजीओ व एसएस एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में होप राइज़ मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल लखनऊ के प्रसिद्ध गैस्ट्रो सेशलिस्ट डॉक्टर मिन्हाज अहमद, प्रसिद्ध एमडी मेडीसीन डॉक्टर आसिफ अख्तर, जरनल सर्जन डॉक्टर जहीर अहमद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतीक आलम, जरनल फिजिशियन डॉक्टर मो.आतिफ, डेंटिस्ट सर्जन डॉक्टर क्षितिज प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस.के विश्वास, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहसिन खातून, डॉक्टर सईद अख्तर, डॉक्टर सिराज अहमद द्वारा 485 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया तथा सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। उक्त अवसर पर ग्लोबल कलेक्शन सेंटर द्वारा 215 मरीजों की निःशुल्क शूगर जांच कर तत्काल रिपोर्ट दिया गया।
महामाया मेडिकल कालेज व बीसीटीवी अयोध्या मंडल के सहयोग से 12 रक्त वीरों का स्वैच्छिक रक्तदान हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा किया गया जिसमें शिविर संयोजक फखरे आलम खान ने स्वयं रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते है, सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,
शिविर में कुल 18 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए डॉक्टर अतीक आलम, डॉक्टर सेराज अहमद, उबैदुर्रहमान, वसीम अहमद, गुलाम दस्तगीर, शादाब अहमद, फखरे आलम, तौकीर अहमद, शंभु, अमरजीत, सुरेन्द्र व अमित शामिल हैं। रक्त केन्द्र राजकीय मेडिकल कॉलेज टीम से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी, मंडल पी आर ओ विंदेश्वरी प्रसाद, काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन संदीप, सुप्रिया, रामनिवास,आकांक्षा,दिव्या, शिव बहादुर, अमितआदि उपस्थित रहे।
हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष फखरे आलम खान व एसएस एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो.आमिर द्वारा सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र व सराहना पत्र भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सिरताज अहमद, मो.सलीम, गुड्डू, इसरार अहमद कुरैशी, अनवर आलम अन्नू, शाह आलम, काशिफ आज़म, दिनेश मौर्य, नजमी नवाज़, मो.असगर, सुहैल अख्तर, मो.अख्तर, बब्बू, मो.दानिश, नबी अहमद, हारिश सिद्दीकी, जावेद अहमद, गुरुबख्श सिंह सोनू सेवा में जुटे हुए थे। उक्त अवसर पर 70 वर्ष की आयु पार करने वाले एक दर्जन लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड टाण्डा सीएचसी के सहयोग से बनाया गया।