हेल्प प्वाइंट एनजीओ के सहयोग से टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अयोध्या भेजा महिला का शव
अम्बेडकरनगर: विगत 08 जुलाई को आगरा से अयोध्या में श्रीरामलल्ला का दर्शन करने आए 15 सदस्यीय परिवार सरयू नदी में स्नान के दौरान बह गए थे जिनमें से स्थानीय गोताखोरों में 06 लोगों को बचा लिया था जबकि 06 शवों को बरामद कोय गया था और निजी गोताखोरों के अलावा पीएसी की फ्लड कंपनी, एसडीआरएफ टीम लगातार 03 शवों की तलाश कर रही थी जिसमें से एक महिला का शव बीती देर रात्रि टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा में स्थित सरयू नदी से बरामद किया गया।
टाण्डा कोतवाली पुलिस की सूचना पर अयोध्या की पुलिस टीम के साथ उनके परिजन भी आए और महिला शव की पहचान 35 बर्षीय मानसी उर्फ जुली के रूप में किया। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर एसएसआई सर्वेंद्र अस्थाना की निगरानी में सिपाही इम्तियाज़, सिपाही सत्यदेव ने शव को सील कर मीरान घाट अयोध्या के चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार मौर्य को सौंपा तथा कोतवाली पुलिस के सहयोग से सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ द्वारा संचालित एम्बुलेंस के सहारे अयोध्या भेजा। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ को सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।