अम्बेडकरनगर: सदैव सामाजिक दायित्वों का बढ़चढ़ कर निर्वाह करने वाली सामाजिक एवं कल्याणकारी संस्था हेल्प प्वाइंट एनजीओ ने छोटी छोटी बाज़ारों व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुए वृद्धों में निशुल्क मास्क का वितरण किया।
हेल्प प्वाइंट एनजीओ के हीरापुर यूनिट के प्रमुख सदस्य बबलू खान, मो.शाहिद खान, मो.मुकीम खान, इमरान सिद्दीकी आदि ने हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष फखरे आलम खान व टीम के सदस्य मिन्नतुल्लाह के हाथों दुकानदारों में जागरूकता पैदा किया तथा 50 वर्ष से अधिक के लोगों निःशुल्क मास्क का वितरण किया। हेल्प प्वाइंट टीम के उक्त टीम हीरापुर बाजार में घण्टों घूम घूम कर दुकानदारों, राहगीरों को मास्क वितरित करती रही जिससे पूरे क्षेत्र में टीम की भूरी-भूरी सराहना होती रही। संस्था अध्यक्ष आलम खान ने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक समय घरों पर रहें और अगर बहुत जरुरी कार्यों से बहरों से बाहर निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंस अर्थात एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें। श्री खान ने हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम के सदस्य बबलू खान, मो.शाहिद खान, मो.मुकीम खान, इमरान सिद्दीकी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूकता फैलाने बहुत जरूरी है।
हेल्प प्वाइंट की इस वीडियो में समाज को दिया गया है बड़ा संदेश