WhatsApp Icon

हाउस टैक्स कर निर्धारण रेट पर पूर्व चेयरमैन सहित कई सभासदों ने भी लगाई आपत्तियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार टांडा नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस व वॉटर टैक्स रिवीजन के लिए वार्डवार रेट प्रकाशित कर आगामी 12 अक्टूबर से पहले आपत्तियां आमन्त्रित किया है जिसमें लगातार आपत्तियां देने का क्रम जारी है।
टांडा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अंसारी सहित वार्ड संख्या 01 नेहरूनगर के सभासद मनु, वार्ड संख्या 13 मीरानपुरा के सभासद मो.ज़ाहिद उर्फ छोटू, वार्ड संख्या 08 अल्हदादपुर सभासद मेहरुन्निशां ने भी नगर पालिका प्रशासन को आपत्ति पत्र देते हुए कहा है कि रेट काफी अधिक है जो टांडा की जनता के ऊपर काफी भार पड़ने वाला है। गत दिनों प्रकाशित रेट सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग किया गया है। आपत्ति पत्र के माध्यम से कहा गया है कि टांडा नगर क्षेत्र में 09 मीटर का कोई मार्ग ही नहीं है बल्कि 04 मीटर से कम के 90 प्रतिशत मार्ग है इसलिए 04 मीटर से कम मार्ग का प्रकाशन कराया जाए। प्रपत्र के माध्यम से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से गोहार लगाई गई है कि टांडा नगर बुनकर मज़दूर बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए मज़दूरों की दशा को देखते हुए कर लगाया जाए।


बताते चलेंकि प्रदेश सरकार द्वारा 28 जून 2024 को कराए गए असाधारण गज़ट के तहत नगर पालिका टांडा ने हाउस व वॉटर टैक्स रिवीजन करने के लिए वार्डवार मासिक कराये की स्कावयर फ़ीट दर का प्रकाशन कराया है जिसके अनुसार हाउस व वॉटर टैक्स लगाया जाएगा। नगर वासियों से उक्त प्रकाशित रेट पर आगामी 12 अक्टूबर से पूर्व लिखित आपत्तियां मांगी गई है जिसमें आपत्ति करने वाले का नाम पता व मोबाइल नंबर लिखा होना अनिवार्य है।
बहरहाल शासन की मंशानुसार टांडा नगर पालिका ने हाउस वॉटर टैक्स रिवीजन के लिए नई रेट सूची का प्रकाशन करा दिया है और आपत्तियां लगनी भी शुरू हो चुकी है।

अन्य खबर

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

जानिए, किसका और कैसे बनेगा फ्री गोल्डन कार्ड

error: Content is protected !!