WhatsApp Icon

पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने का सिलसिला जारी, फूलों की माला पहना कर दी जा रही है बिदाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र हज यात्रा 2025 पर रवाना होने का सिलसिला जारी है। अंजुमनों द्वारा जहां नात पाक पढ़कर हौसला बढ़ाया जा रहा है वहीं परिचितों द्वारा फूलों की माला पहना कर बिदाई दी जा रही है।
बताते चलेंकि हज यात्रा 2025 पर जनपद से कुल 173 हाजियों को जाना है जिसमें 94 पुरुष व 79 महिला हज यात्री शामिल हैं। सभी हज यात्रियों का मेडिकल चेकअप, वैक्सीन व टीका लगाने के साथ विधिवत ट्रेनिंग दी गई है जिससे हज के दौरान मुश्किलों का सामना आसानी से कर सकें।

रविवार को बड़ी संख्या में टांडा नगर क्षेत्र के तलवापार में स्थित प्राचीन दरगाह मौलवी हक्कानी शाह रह. के आस्ताना पर हाजिरी लगाकर हज यात्री रवाना हुए।
जलालपुर से भी हज यात्रा पर रवाना हुए हाजियों को फूल मालाओं से लादकर रवाना किया गया और उक्त मौके पर नात पाक पढ़ कर हौसला अफ़ज़ाई की गई। हज यात्रा से पूर्व रिश्तेदारों, मोहल्ला वासियों व परिचितों को दावत खिलाने का भी सिलसिला कई दिनों से जारी है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में हज यात्री रवाना होंगे। जनपद से हज यात्रा पर जाने वाले लखनऊ हज हाउस पर पहुंच कर कागज़ी खानापूर्ति करने के बाद 05 मई को सऊदी अरब के मदीना शरीफ के लिए रवाना होंगे। हज यात्रियों को बधाइयां देने का सिलसिला भी जारी है।

अन्य खबर

गोली मारकर घायल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

पांचवी बरसी पर खूब याद आए पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान, विभिन्न स्थानों पर कुरआन ख्वानी का हुआ आयोजन

बुधवार को होगी टांडा नगर पालिका की बोर्ड बैठक, नवीन हाउस व जलकर के लिए अधिकारियों की मांग

error: Content is protected !!