अम्बेडकरनगर: पवित्र हज यात्रा 2025 पर रवाना होने का सिलसिला जारी है। अंजुमनों द्वारा जहां नात पाक पढ़कर हौसला बढ़ाया जा रहा है वहीं परिचितों द्वारा फूलों की माला पहना कर बिदाई दी जा रही है।
बताते चलेंकि हज यात्रा 2025 पर जनपद से कुल 173 हाजियों को जाना है जिसमें 94 पुरुष व 79 महिला हज यात्री शामिल हैं। सभी हज यात्रियों का मेडिकल चेकअप, वैक्सीन व टीका लगाने के साथ विधिवत ट्रेनिंग दी गई है जिससे हज के दौरान मुश्किलों का सामना आसानी से कर सकें।

जलालपुर से भी हज यात्रा पर रवाना हुए हाजियों को फूल मालाओं से लादकर रवाना किया गया और उक्त मौके पर नात पाक पढ़ कर हौसला अफ़ज़ाई की गई। हज यात्रा से पूर्व रिश्तेदारों, मोहल्ला वासियों व परिचितों को दावत खिलाने का भी सिलसिला कई दिनों से जारी है।

