अम्बेडकरनगर: देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला के निकट चलती कार में हुए भीषण धमका से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश के विभिन्न महानगरों व शहरों को हाईअलर्ट कर दिया गया। जनपद में भी किसी अप्रिय अप्रत्याशित घटना के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।
पुलिस कप्तान अभिजीत आर शंकर स्वयं सड़कों पर उतर कर वाहनों की चेकिंग व पूंछतांछ करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस कप्तान श्री अभिजीत के अलावा एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव व एडिशनल एसपी पश्चिमी हरेन्द्र सिंह सहित सभी सर्किल के सीओ, थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस कप्तान श्री अभिजीत ने बताया कि हाईअलर्ट के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा किसी भी अप्रत्याशित या अप्रिय घटना को रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रअंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी रखी जा रही है जिससे आमजनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया का सके।
बताते चलेंकि सोमवार की शाम लगभग 07 बजे देश की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला के निकट चलती हुई कार आर-20 में अचानक भीषण विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। उक्त हादसा में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत भी हो गई। भीषण हादसा के बाद देश के विभिन्न महानगरों व शहरों में हाईअलर्ट कर दिया गया।




