WhatsApp Icon

Tanda में शौर्य, श्रद्धा और सेवा का महासंगम: वाहेगुरु वाणी से गूंजी बुनकर नगरी, ऐतिहासिक नगर कीर्तन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह महाराज की 359वीं पावन प्रकाश पर्व पर बुनकर नगरी टाण्डा में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकली भव्य नगर कीर्तन ने पूरे शहर को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। बुनकर नगरी की सड़कों पर जैसे-जैसे नगर कीर्तन आगे बढ़ी, वातावरण “वाहे गुरु” के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा और नगर पूरी तरह श्रद्धा व उत्साह में डूब गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा छज्जापुर से आरंभ हुई भव्य नगर कीर्तन क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों व चौराहों से गुजरती हुई निकली। पंच प्यारे, फूलों से सजी पालकी, धार्मिक ध्वज और कीर्तन मंडलियों ने शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया। जगह-जगह श्रद्धालु नतमस्तक होते नजर आए और पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
सिख मार्शल आर्ट संस्था निशाने खालसा इंटरनेशनल गतका ग्रुप ने दिखाए हैरतअंगेज करतब। पारंपरिक गतका, शौर्य प्रदर्शन और साहसिक करतबों ने भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक तरफ जहां युवाओं द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन गुरु गोबिंद सिंह महाराज की वीरता, त्याग और शस्त्र परंपरा का सजीव चित्रण बने, वहीं दूसरी तरफ छोटा बालक सरदार सुल्तान सिंह के जानलेवा करतब ने लोगों को हैरान कर दिया और हर कोई उस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने में मग्न नज़र आया।


नगर कीर्तन मार्ग पर अभूतपूर्व स्वागत देखने को मिला। सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धा प्रकट की। कई स्थानों पर लंगर व जलपान की व्यवस्था की गई, जहां सेवा भाव सर्वोपरि रहा। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर नगर कीर्तन जुलूस का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया, वहीं हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष मो.अकमल द्वारा भी भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।
पूरे आयोजन में पंच परमेश्वर की भावना रही केंद्र में।
अनुशासन, मर्यादा और आपसी सौहार्द ने यह साबित किया कि पंच परमेश्वर की परंपरा आज भी समाज की सबसे बड़ी ताकत है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी स्वयं पूरे शोभायात्रा में मुस्तहेद नज़र एते। प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात रहा, वहीं यातायात और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था की गई।

बताते चलेंकि गत 03 जानवरी से अखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया जो 05 जनवरी तक अनवरत चला और 05 जनवरी को गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया तथा मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
कुल मिलाकर, गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जयंती पर निकली यह ऐतिहासिक शोभायात्रा टाण्डा नगर के लिए केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एकता, भाईचारे और पंच परमेश्वर की जीवंत मिसाल बनकर सामने आई, जिसने पूरे जिले को गौरव की अनुभूति कराई। कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण महलमे सम्पन्न कराने पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह, सचिव सरदार मनप्रीत सिंह अंशु बग्गा व सरदार गुरुबख्श सिंह सोनू ने प्रशासन व नगर वासियों के धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.