मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। गुरूनानक देव का जन्मोत्सव नगर के सिन्धी गली मे स्थित गुरूद्वारे मे बडे ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया जिसमे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सहित अनेको लोगो ने माथा टेककर लंगर चखा। रबिबार को नगर के सिन्धी गली मे स्थित गुरूद्वारे को सिख समुदाय के लोगो ने बडे ही आकर्षक ढंग सें सजाया तथा शवद कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित
किये गये। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि गुरूनानक जी मानवता के पुजारी थे जिन्होने मानवता का सन्देश पूरे विश्व मे दिया था तथा देश की आजादी दिलाने मे भी सिख समुदाय ेका बहुत बडा योगदान रहा है जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है उन्होने गुरूनानक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शा पर चलने का आबाहन किया। इस मौके पर सतेन्द्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, अरविन्द तोमर, अन्नू बैस, गिरंजाशकर वर्मा, मंजीत सिंह आदि लोगो का शाल उडाकर ंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरंबश लाल अरोरा, सच्चिदानन्द तिवारी, जोगेन्द्र लाल अरोरा, नरेन्द्र सलूजा, रघुवीर सलूजा, दलजीत सिंह, राजेश अरोरा आदि लोग मौजूद थे।