WhatsApp Icon

ग्राम विकास अधिकारी के घर से हज़ारों की नगदी सहित कीमती सामान चोरी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम मजगामा ब्लॉक में कार्यरत हैं। हेमंत श्याम बरेली के लाल फाटक अपने मकान में रहते है जबकि हेमंत श्याम बरेली जनपद की तहसील आंवला के रहने वाले हैं। हेमंत श्याम 8 जनवरी को लाल फाटक वाले मकान पर ताले लगाकर आंवला अपने मकान पर चले गए परिवार के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मना कर जब 14 जनवरी को वापस लाल फाटक वाले मकान पर पहुंचे तो टूटे ताले देखकर दंग रह गए।
बताया जा रहा है कि हेमंत श्याम के घर से चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया है। बताया गया है कि हेमंत श्याम के घर में रखें 27 हजार नगद चोर चुरा ले गए और लैपटॉप व कीमती सामान भी चोर ले उड़े चोरों ने वारदात को इतनी होशियारी से अंजाम दिया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल कर चोरों ने अंजाम दिया कैमरा को पहले क्षतिग्रस्त किया और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए जिसकी शिकायत बरेली के थाना कैंट में दे दी गई है

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!