बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्रक भेज कर जीएसटी विभाग को छापेमारी बन्द करने हेतु निर्देशित करने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युनुस और महामंत्री विनोद शर्मा ने पत्रक के माध्यम से कहा है कि लाकडाऊन के कारण व्यापारियों की स्थिति वैसे ही काफी दयनीय है वहीं, दूसरी तरफ आनलाईन शापिंग जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियों के कारण व्यापार मर रहा है। बाजार में ग्राहक नहीं आ रहें हैं। रुपए चालीस लाख से अधिक का वार्षिक टर्न ओवर करने वाले व्यापारी ही जीएसटी के दायरे में आते हैं परन्तु जीएसटी सर्वे टीम छोटे-छोटे व्यापारियों को टारगेट कर रही थी जिससे प्रदेश भर के व्यापारी अपने को अपमानित महसूस कर रहे थे।पत्रक के जरिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है जीएसटी विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें कि विभाग बाजारों में भय का माहौल न बनाएं ताकि प्रदेश के व्यापारी भयमुक्त होकर सम्मान के साथ अपना व्यवसाय संचालित कर सकें।
GST विभाग की छापामारी बन्द करने के निर्देश पर सीएम को व्यपारियों ने दिया धन्यवाद
