अम्बेडकरनगर: जनपद के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव व अनोद वर्मा को निलंबित कर दिया था जिनक निलंबन को वापस लेने की मांग की जा रही है।
ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष गंगाराम ने बताया कि बसखारी विकास खंड के मकोइया में संचालित गोशाला में सीडीओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां 11 पशु बना टैग के मिले एवं पशुआहार को रजिस्टर पर चढ़ाया नहीं गया था जिस से नाराज़ होकर ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) दिनेश यादव को निलंबित कर दिया गया जबकि पशुओं के टैग की ज़िम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है।
श्री गंगाराम ने बताया कि रामनगर ब्लाक के महेशपुर मंडप में लिपकीय त्रुटि के कारण ग्राम सचिव अनोद वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया जबकि उक्त मामलों में ग्राम सचिवों को चेतावनी देकर भी काम चलाया जा सकता था लेकिन सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल ने तत्काल प्रभाव से दोनों ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया जिनके निलंबन वापसी के लिए सभी 09 विकास खंडों पर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया गया है।