WhatsApp Icon

पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला का हुआ भव्य आगाज़, सुरक्षा का कड़ा इम्तेज़ाम

Sharing Is Caring:

एमएलसी हरिओम पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद की मौजूदगी में फीता काटकर किया उद्घाटन

हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ संत बाबा गोविंद तपोभूमि अहिरौली में गोविंद साहब मेले का भव्य उद्घाटन

दो जॉन 06 सेक्टर में एक थाना व 07 पुलिस चौकी, 500 से अधिक पुलिस कर्मी, 120 सीसीटीवी कैमरा,

अम्बेडकरनगर: पूर्वांचल की आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाला ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध वार्षिक “गोविंद साहब मेला” का शुक्रवार को संत बाबा गोविंद जी की तपोभूमि अहिरौली गोविंद साहब में अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ उद्घाटन किया गया। यह मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोविंद दशमी (30 नवंबर 2025) से प्रारंभ हो रहा है, जिसका अग्रिम विधिवत शुरुआत आज भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि हरिओम पांडेय सदस्य विधान परिषद, विशिष्ट अतिथि धर्मराज निषाद विधायक कटेहरी तथा श्यामसुंदर वर्मा साधू वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत ने संयुक्त रूप से पूरे धार्मिक रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संत बाबा गोविंद साहब की पावन धरती को नमन करते हुए मेले की आयोजन परंपरा की सराहना की। उद्घाटन समारोह में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम एवं अनीता कमल, ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आनंद वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, तथा जिला पंचायत अंबेडकर नगर के माननीय सदस्यगण एवं क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखगण सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।


मेला परिसर को सुरक्षा दृष्टि से दो जॉन व छः सेक्टर में विभाजित किया गया है, जॉन की जिम्मेदारी जहां सीओ को दी गई है वहीं सेक्टर का प्रभार इंस्पेक्टर को बनाया गया है। अस्थाई रूप से जहां एक थाना कोतवाली बनाई गई है वहीं 07 पुलिस चौकी भी संचालित की गई है तथा सब इंस्पेक्टरों को चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को मिशन शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।
एडिशनल एसपी पूर्वी शयम देव ने बताया कि जनपद के थानों सहित सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या व अमेठी के पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। पुलिस कर्मियों की संख्या 500 से अधिक है तथा 120 सीसीटीवी कैमरों के अलावा दुकानदारों द्वारा भी कैमरा लगाया गया है। मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। श्री श्याम देव ने बताया कि 29 व 30 नवम्बर, 3 व 4 दिसंबार तथा 14 व 15 जनवरी को अतरिक्त पुलिस सुरक्षा बढाई जाएगी।
शुक्रवार को उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्यामसुंदर वर्मा “साधू वर्मा” ने पूर्वांचल के इस अत्यंत लोकप्रिय मेले को सांस्कृतिक पहचान का आधार बताते हुए जन-सामान्य से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेला पधारकर इस प्राचीन परंपरा को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक सद्भाव, व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का सशक्त माध्यम भी है। मेले में बड़ी संख्या में दुकानदारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की स्थापना की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों और आगंतुकों से मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई, ताकि यह भव्य आयोजन सुचारु, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो सके।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.