WhatsApp Icon

गोल्ड, सिल्वर व कास्य पदक जीतने वालों को किया गया सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) महराष्ट्र प्रांत में गत दिनों सम्पन्न हुई नेशनल कराटे चैम्पियनशीप 2023 में प्रतिभाग करने वाले रसड़ा क्षेत्र के कराटे के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल तथा दो प्रतिभागियों द्वारा कास्य पदक जीकर रसड़ा सहित बलिया को गौरान्वित करने पर शुक्रवार को यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ रसड़ा में इन होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अर्जुन जायसवाल ने गोल्ड मेडल विजेता मुकेश कुमार, अनुराग भारती, सिल्वर मेडल विजेता पवन कुमार, रोशन राजभर,  स्वाति साहिनी तथा कास्य मेडल विजेता रंजीत जोशी, शुभांशु गौतम सहित मुख्य कोच अनिल, मुकेश को फूल-मालाओं आदि से सम्मानित किया।

अन्य खबर

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!