WhatsApp Icon

गज़ब खेल ! तीन दिन का अवकाश लेकर गायब रहिये पूरा महीना, फिर भी रजिस्टर में लग जाएगी हाजरी

Sharing Is Caring:

गज़ब खेल ! तीन दिन का अवकाश लेकर गायब रहिये पूरा महीना, फिर भी रजिस्टर में लग जाएगी हाजरी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: तीन दिन की छुट्टी लेकर गई स्टॉफ नर्स एक महीने से गायब रहीं लेकिन रजिस्टर पर एक महीने की हाजरी भरा देख पूंछताछ के दौरान स्टाफ कर्मचारियों में जबरदस्त विवाद शुरु हो गया। हालांकि बढ़ते विवाद को उच्चाधिकार्यो के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह बंद कमरे तक ही सीमित कर मामले को रफा दफा कर दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र नगपुर में प्रियंका नाम की एक स्टाप नर्स तैनात है जो बीते कुछ दिन पूर्व तीन दिन की छुट्टी पर गई हुई थी। किसी कारण बस वापस ड्यूटी पर वापस नहीं आ सकी जिसके कारण रजिस्टर में हाजरी खाली रह गया। लेकिन बीते सोमवार स्टाप नर्स के अनुपस्थिति के बावजूद रजिस्टर में हाजरी भरा होने पर प्रभारी द्वारा पूछताछ शुरू किया गया जिससे स्टॉफ के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू हो गया जिसको लेकर पूरे स्टॉफ में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं पूरे मामले पर पर्दा डालते हुए जलालपुर स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर जयप्रकाश ने बताया की इस तरह का कोई मामला नहीं है।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!