WhatsApp Icon

टाण्डा विधानसभा से गौस अशरफ को चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव ने दी हरी झंडी

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चाएं तेज़ हो चुकी है। जनपद की बहुचर्चित 278 विधानसभा क्षेत्र टाण्डा पर कई दिग्गजों में अपना अपना टिकट कन्फर्म कर रखा है। गुरुवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पति सैय्यद गौस अशरफ उर्फ गौसिया मियां, राजनीतिक चाणक्य माने जाने वाले नदीम मलिक, पूर्व एमएलसी अतहर खान, सैय्यद शादाब हैदर, सैय्यद आरफ अशरफ, युवा सैप नेता मोहम्मद फारूकी आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद की राजनीति पर चर्चाएं किया।
श्री गौसिया ने सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर लाइव आकर दावा किया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश ने उन्हें टाण्डा विधान सभा क्षेत्र से एमएलए का चुनाव लड़ने की अनुमति दे दिया है तथा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया है। श्री गौस ने वादा किया कि सपा सरकार बनने के तत्काल बाद बुनकरों की सबसे बड़ी समस्या फिक्स रेट बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। श्री गौस ने नगर पंचायत परिक्षेत्र के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्र की हर एक जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना उनका मुख्य मकसद होगा।
आपको बताते चलेंकि टाण्डा के पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अतिकारीबी माने जाने वाले मोहम्मद एबाद भी टाण्डा विधान सभा क्षेत्र में प्रतिदिन मेहनत कर अपनी राजनीतिक भूमि तैयार करने में जुटे हुए हैं और मोहम्मद एबाद व मुसाब अजीम भी टाण्डा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना स्वयं को पक्का मान रहे हैं। दूसरी तरफ चर्चा है कि बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कद्दावर नेता व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा भी टाण्डा विधान सभा क्षेत्र को अपनी पुत्री छाया वर्मा के लिए सही मान रहे हैं हालांकि इसकी को आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बहरहाल जनपद की अतिमहत्वपूर्ण टाण्डा विधानसभा सीट के लिए सपा नेताओं में काफी खींचतान चल रही है। श्री गौस ने अपने एफबी एकाउंट पर लाइव आकर दावा कर दिया कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरी झंडी दे दिया है जबकि अन्य भी कहीं ना कहीं स्वयं को प्रत्याशी होने का दावा कर रहे हैं लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि आगमी दिनों में सपा किस पर अपना दाँव लगाती है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.