मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने दो युवको के कब्जे से गौवंश का मांस एंव अवैध देशी तमचें बरामद किये है। पकडे गये आरोपियो के विरूद्ध आवश्यक लिखा पढी के बाद जेल भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नगर के डायट के समीप जीटी रोड के किनारे कुछ लोग गौंवश का मासं लेकर बेचने की मुखविर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ छापा मारा तो और दो युवकों को पकड
लिया पकडे गये युवको ने अपना नाम व पता नगर के मुहल्ला प्रेमचिरैया निवासी सलीमपुत्र असर्फी, आमिर पुत्र सोमपाल बताया। पुलिस ने युवको के
पास से 50 किलो गौमांस बरामद किया है तथा युवको के पास से तमचां एंव छुरी भी बरामद की है।
गौमांस तस्करी का सिल्दिल जारी – दो गिरफ्तार


