बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा-रतनपुरा रेलखंड के नाराणपुर गांव के समीप शुक्रवार को सायं लगभग 03 बजे गरीब नवाज ट्रेन से कटकर नारायणपुर निवासी 13 वर्षीय संतोष कुमार चौहान पुत्र मोहन चौहान की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ चौकी प्रभारी आनंद सिंह व पकवाइनार चौकी प्रभारी औरगंजेब खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार संतोष चौहान नारायणपुर गांव के समीप रेल पटरी के पास बैठा हुआ था कि मऊ से बलिया जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।