WhatsApp Icon

शिक्षक की सज़ा से पैरालाइज हुए मासूम छात्र के मामले में मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के मिशन रोड जुगनू हास्पिटल के समीप स्थित दिल्ली पब्लिक सिटी स्कूल में बकाये फीस नहीं ले जाने पर शिक्षिका द्वारा चार घंटे तक 6 वर्षीय मासूम छात्र अयाज अख्तर को खड़ा करा दिये जाने के बाद छात्र के पैरालाइज के शिकार हो जाने के मामले में अंतत रसड़ा कोतवाली पुलिस ने छात्र के माता रहिमा खातून निवासी पुरानी मस्जिद के तहरीर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रद्युमन वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल तथा शिक्षिका अफ्साना उर्फ रानी के खिलाफ विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। तहरीर में आरोप है कि गत 27 जनवरी को छात्र अयाज अख्तर को बकाया फीस नहीं ले जाने पर शिक्षिका ने उसे लगभग चार घंटे तक दोनों हाथ उपर कराकर खड़ा कर दिये जाने से उसका हाथ व पैर काम करना बंद कर दिया। साथी छात्रों ने उसे किसी तरह घर पहुंचाया। अस्पताल में ले जाने पर पता चला कि छात्र पैरालाइज का शिकार हो गया है जिसका उपचार अभी चल रहा है।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!