भोंगाव। ग्राम भसुआहार में चल रहे महारानी अवंतीबाई क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भसुआहार और पाल के बीच में फाइनल मैच हुआ जिसमें पाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया भसुआहार टीम ने 146 रन बनाये। जिसमें शाहरुख खान ने 23 बॉल में 42 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह छक्के लगाए वही पाल की टीम ने 63रन ही बना पाई 85 रनों से भसुआहार ने फाइनल मैच में विजय प्राप्त की जिसमें मैन ऑफ द मैच शाहरुख खान रहे विजयी टीम को ग्राम प्रधान कुलदीप यादव ने विजयी टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया।उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी तालमेल के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है।वन्ही आपसी भाई चारा बना रहता है।इस मौके पर संजीव कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,सत्यवीर सिंह,राघव राजपूत,हेम सिंह, शाहरुख,राजकुमार,समीर, आशीष कुमार,सोनू यादव, गुलशन राजपूत,जितेंद्र लोधी,मनोज कुमार लोधी आदि मौजूद रहे।


