WhatsApp Icon

फ़र्ज़ी पुलिस बनकर महिला से की लाखो के आभूषण की लूट – जांच जुटी पुलिस

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

मैनपुरी (भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील )अपने नाती के साथ ई रिक्शा मे बैठकर घर जा रही महिला से बाइक सवार लुटेरो ने नशीला पदार्थ सुघांकर लाखो रूपये के सोने के आभूषण लूट कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लग सकी थी। बतातंे है कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुखू निवासी 65 बर्षीय लीलावती पत्नी विश्वनाथ सिंह यादव रविवार को सांय लगभग तीन बजे अपने नाती उत्कर्ष के साथ बाजार कर ई रिक्शा से घर लौट रही थी जब बह भोगांव मैनपुरी मार्ग पर रतन फिलिंग सेन्टर के समीप पहुचंी ही थी कि पीछे से आये दो बाइक सवार
अज्ञात चार लुटेरो ने ई रिक्शा को रोककर अपने को पुलिस का सिपाही बताते हुये कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही लूट की घटनाये हुई है और कागज मे रखा नशीला पदार्थ मुंह से लगा दिया जिसे उन्हें बेहोशी आने लगी जिस पर लुटेरो ने कहा कि सोने चांदी के आभूषण उतारकर रखने को कहा जैसे ही महिला ने अपने जेवर उतारे बैसे ही लुटेरो ने झपट्टा मारकर आभूषण लूट कर भोगांव की तरफ
भाग गये। महिला ने बताया कि लुटेरे चार थे किन्तु दों लुटेरे दूर खडे रहें और दों लुटेरो ने घटना को अन्जाम दिया। घटना की जानकारी महिला के परिजनो को मिलने पर उनके पुत्र अजीत एंव अभिसिंचन यादव अपनी मां को लेकर थाने पहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और लुटेरो के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई किन्तु समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई पता नही चल सका था। सरेआम हुई लूट की घटना से नगर मे सनसनी फैल गई है पुलिस का दावा है कि घटना का शीघ्र खुलासा कर लुटेरो कों पकड लिया जायेगा।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!