WhatsApp Icon

फ़र्ज़ी एजेंटों से सावधान रहते हुए अपनी एम्बेसी के संपर्क में अवश्य रहें : आबिद हुसैन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: आबिद हुसैन हुसैन के अथक प्रयास एवं भारतीय सऊदी दूतावास की मदद से सऊदी में फंसे हंसवर निवासी अनवर अहमद सकुशल अपने वतन पहुंच गए।

हंसवर थानाक्षेत्र निवासी अनवर जो 25 मार्च 2022 को एक एजेंट द्वारा मुंबई से रियाद अफ़ीफ़ सऊदी अरब काम करने गए थे और वहां बड़ी मुश्किल में फंस गए थे। इनकी कम्पनी इन्हे बहुत परेशान करती थी। मुश्किल से बाहर निकलने की जब सब कोशिशें नाकाम हो गई तब रिज़वान और मुराद द्वारा आबिद हुसैन उर्फ बजरंग भाई जान से संपर्क कर सहयोग मांगा गया। श्री आबिद में भारतीय सऊदी दूतावास विदेश मंत्रालय से इस मामले मे मदद की गुहार लगाई। आबिद हुसैन की रिक्वेस्ट और निरंतर प्रयासो से दूतावास एवं विदेश मंत्रालय की मदद से यह 04 फरवरी को अनवर सकुशल भारत आ गया। जिसके लिए आबिद हुसैन ने भारतीय सऊदी दूतावास विदेश मंत्रालय एवं सभी मदद करने वाले अधिकारी का शुक्रिया अदा किया। अनवर और उनके भाई अखलाक ने भी एक वीडियो बनाकर भारतीय दूतावास विदेश मंत्रालय एवं आबिद हुसैन को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ में आबिद ने कहा विदेश में नौकरी हो या पढ़ाई फर्जी एजेंटों से सावधान आबिद हुसैन के पास अब तक जितने मामले में आए हैं उनमें ज्यादातर में फर्जी एजेंटों की वजह से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी और भारतीय चंगुल में फंस गए. आबिद कहते हैं ”लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम किसके जरिए जा रहे हैं. पूरी जांच पड़ताल करनी चाहिए कि कोई फर्जी एजेंसी तो नहीं है. मेरी सबसे यही गुजारिश है कि फर्जी एजेंट जो काम कर रहे हैं, उनसे सतर्क रहिए और जिस किसी भी देश में हों आप अपनी एम्बेसी से हमेशा संपर्क में रहिए”।

अन्य खबर

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

रोकें तो वोट डालने जरूर जाना: अखिलेश यादव

error: Content is protected !!