अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र के छज्जापुर निवासी शातिर अपराधी फरीद कुरैशी उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अलीगंज पर दर्ज मुकदमा संख्या 81/23 धारा 386, 504, 507 आईपीसी में वांछित चल रहे अभियुक्त 25 वर्षीय फरीद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी छज्जापुर कोतवाली टाण्डा को उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय मय हमराह कांस्टेबल विशाल पटेल मय चालक का) अभिमन्यु यादव कोतवाली टाण्डा द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गत दिनों छज्जापुर चटोरी गली में एक दूसरे थाना पर तैनात सिपाही से भी विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने फ़रीद की तलाश तेज़ कर दिया था। मुखबिर की सूचना पर फ़रीद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। चर्चा है कि पुलिस जब मेडिकल कराने के उद्देश्य से टाण्डा सीएचसी ले कर जा रही थी कि रास्ता में ही सरकारी जीप पंचर हो गई जिसके लाभ उठा कर फ़रीद कुरैशी ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन सिपाहियों की सतर्कता के कारण भागने में सफल नहीं हो सका।
बहरहाल टाण्डा कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी फ़रीद कुरैशी उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है।