अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज की कूड़े ढोने वाली गाड़ी की तेज रफ्तार टक्कर में एक युवक की मौके पर हुई मौत दूसरे को महामाया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अलनपुर गाँव के पास अवसानपुर से वापस दो सगे भाइयों को इल्तिफ़ातगंज जा रही कूड़े ढोने वाली गाड़ी भीषण भिड़ंत हो गई। दोनों भाई अभिषेक व अंकित उर्द दीपक पुत्र विश्राम निवासी अचलूपुर थाना इब्राहिमपुर इल्तिफ़ातगंज में स्थित डाकघर से आधार कार्ड बनवाकर लौट रहे थे कि कूड़ा गाड़ी से बाइक में भिड़ंत हो गई। उक्त हादसा में 18 वर्षीय अभिषेक की दर्दनाक मौत ही गई जबकि 16 वर्षीय अंकित उर्फ दीपक को टाण्डा सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे महामाया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।