बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा- गाजीपुर मार्ग के सिधागरघाट बैरियर के समीप सोमवार को सायं लगभग 3.13 बजे प्राइवेट बस की चपेट में आकर साईकिल सवार 52 वर्षीय विद्यासागर राजभर पुत्र स्व. ब्रम्हदेव निवासी सब्बलपुर सिलहटा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बस चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम शुरू कर दिया। विद्यासागर सिधागरघाट चट्टी से साईकिल से अपने घर जा रहे थे कि कासिमाबाद से रसड़ा की तरफ से आ रही प्राइवेट बस की चपेट में आ गये। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी उधर घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर भाग निकला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। क्षेत्राधिकारी व नायब तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणी ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
प्राइवेट बस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत


