WhatsApp Icon

ई-रिक्शा पलटने से दिव्यांग चालक की मौत घर मचा – कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) आँवला – सडक के गड्ढों में ई रिक्शा पलटने से दिव्यांग चालक की मौत हो गई जिससे उसके घर में कोहराम मच गया।
गांव शहबाजपुर के इकरार दिव्यांग है। घरवालों ने उनको कमाने खाने के लिए ई-रिक्शा लेकर दे दिया था। जिसे चलाकर वह बच्चों के साथ हंसी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। सोमवार सुबह तड़के ही वह ई रिक्शा से सिरौली सवारियां लेने जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण सड़क के गड्ढे नजर नहीं आ रहे थे। इसी दौरान शहबाजपुर से केसरपुर बीच सड़क के गड्ढे में ई-रिक्शा का पहिया चला गया और पलट गया। जिसके नीचे दबकर दम घुटने से इकरार की मौत हो। सुबह राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। घरवालों ने मौके पर जाकर ई रिक्शे से निकाला तो वह मृत थे। शरीर पर चोट के निशान नहीं बताये जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि संभवतः दम घुटने से मौत हुई होगी। इकरार का एक बेटा है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!