अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के मूल निवासी इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी ने ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह.के दरबार मे हाजिरी लगा कर बुनकरों के उत्थान व देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। श्री एजाज अपने निकटम साथी कुतुब आलम के साथ अजमेर शरीफ गए थे। श्री एजाज ने कहा कि बुनकरों के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं जिनके लिए रख तरफ मौजूदा सरकार से लड़ाई जारी है तो दूसरी तरफ वालियों के बादशाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में हाजिरी लगा कर दुआएं मांगी गई है।
बताते चलेंकि टांडा नगर क्षेत्र निवासी इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी टांडा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव समाजवादी पार्टी सिम्बल पर लड़ चुके हैं एवं सपा पिछड़ा प्रकोष्ट के सचिव के रूप में काम करते हुए पार्टी को मज़बूती प्रदान करने में जुटे हैं। श्री एजाज कारोबार के सिलसिले में प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी रहते हैं जिससे बुनकरों की आवाज़ उठाने में आसानी हो रही है।