अम्बेडकरनगर: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्री प्राइमरी/ ईसीसीई एजुकेटर भर्ती की काउंसलिंग के पहले दिन ही अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि मैरिट को दरकिनार कर रैंडम लिस्ट जारी कर कम मैरिट वालों का इंटरव्यू किया जा रहा है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने तत्काल काउंसिलिंग बन्द करवा कर पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग कराने की सख्त चेतावनी दिया।
बताते चलेंकि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्री प्राइमरी/ईसीसीई एजुकेटर के 141 संविदा पद हेतु 11, 12 व 13 दिसम्बर को बेसिक शिक्षा अधिकारी व जीजीआईसी के प्रधानाचार्य द्वारा काउंसिलिंग की जानी थी जिसके लिए 11 दिसम्बर को ए से एन तक के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि रेण्डम लिस्ट जारी कर दिया गया और कम मैरिट वालों का इंटरव्यू शुरू कर दिया गया जिससे मैरिट वाले अभ्यर्थी ठगा महसूस कर रहे हैं।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने अभ्यर्थियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इंटरव्यू प्रक्रिया को रोक दिया और सख्त निर्देश दिया कि नियमानुसार पारदर्शिता से काउंसलिंग प्रक्रिया की जाए। उक्त मामले में फिलहाल शिक्षा विभाग की तरफ से कोई स्पस्टीकरण नहीं आया है।




