WhatsApp Icon

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शारदीय नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आस्था का जनसैलाब उमड़ा रहा। श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ देख प्रशासन भी पूरी तरह सजग नज़र आया। श्री दुर्गा पूजा पंडालों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। टाण्डा नगर में आज रात्रि को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी।


औद्योगिक नगरी टाण्डा में चारों तरफ माता रानी की जय का उद्घोष जारी है। नगर क्षेत्र के कश्मिरिया पर स्थित पूजा पंडाल में माता रानी की घूमती हुई प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
जहांगीर गंज में श्री दुर्गापूजा नवज्योति संग कमेटी द्वारा काफी शानदार ढंग से श्री दुर्गा पूजा पंडाल को सजाया गया है। उक्त कमेटी द्वारा उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम की प्रसिद्ध शिव मंदिर की छाया बनाई गई है जो श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ सहित सभी अधिकारी देर रात्रि तक सड़कों पर भ्रमण करते नज़र आए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व सजावट के कारण नगरीय क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक भी लगाई गई है। मुबारकपुर सहित अधिकांश स्थानों पर श्री दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को ही होगा जबकि टाण्डा नगर क्षेत्र में शनिवार रात्रि को माते दुर्गा भक्तजनों को दर्शन देंगी और रविवार को प्रतिमा विसर्जन होगा। दशहरा पर्व पर शनिवार को रावण वध कार्यक्रम भी सांय काल प्रस्तावित है जिसकी सुरक्षा व समुचित व्यवस्था में प्रशासन जुटा हुआ है।
श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति टाण्डा व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस बार श्री दुर्गा पूजा पंडालो में सीमित साउंड लगाए गए है। पर्व के दौरान तेज़ कानफोड़ू आवाज़ न होने की नगर क्षेत्र में सरहाना भी हो रही है। बताते चलेंकि गत कुछ वर्षों से हिन्दू मुस्लिम पर्वों के दौरान तेज़ कानफोड़ू डीजे से आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ फ था लेकिन श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान साउंड की आवाज़ सीमित कर ध्वनि प्रदूषण के प्रति अच्छा संदेश दिया गया है जो सराहनीय है।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!