अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय के मीरानपुर अकबरपुर निवासी नाजमा बानो पत्नी फिरोज आलम की विषय हिन्दी साहित्य
शोध शीर्षक “कृष्णा सोबती एवं कुर्रतुल ऐन हैदर के कथा साहित्य का तुलनात्मक अध्ययन” पर पीएचडी पूरी होने पर लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए नाजमा को बधाई दिया।
अपने शोधकार्य की यात्रा में उन सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मेरे शोधकार्य को सफल बनाने में सहयोग एवं संबल प्रदान किया। उक्त अवसर पर फिरोज आलम, रेहान जैदी, लवी अली,विजयभान यादव, सरवर कुरैशी, सुरेश, नीरज, शमशेर आदि ने खुशी जाहिर किया। नाजमा बानो को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।