बरेली/आंवला (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) विधानसभा 126 आंवला में डॉक्टर जी राज गत वर्ष से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अपने अस्पताल श्री सदगुरुदेव द्वारा गरीब असहाय वर्ग की मदद करते आ रहे हैं।
इसी क्रम में डॉ. जीराज यादव ने बृहस्पतिवार को कस्बा विशारतगंज के अम्बेडकर मोहल्ले की रहने बाली अनाथ लड़की शिवानी सागर पुत्री स्व.छत्रपाल की शादी उसके घर जाकर आर्थिक की। लड़की की सादी की सूचना विशारतगंज के समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के युवा नेता बृजेश आजाद ने दी। मदद करते समय मोरसिंह, गगन,विमल,अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।
डॉ. जीराज यादव ने बताया कि वह अबतक कई ग़रीब व बेसहारा लोगो की मदद कर चुके हैं।
गत वर्ष कोरोना काल से ही उन्होंने आंवला क्षेत्र में ग्राम अलीगंज में चल रहे अपने श्री सदगुरुदेव अस्पताल के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को विभिन्न रूपों में लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने डॉक्टर जी राज यादव को पटल पर रहकर कार्य करने वाला क्षेत्र का एकमात्र नेता बताया। और ऐसे समाजसेवी को ही समाजवादी पार्टी का टिकट देने की वकालत किया।