सीएचसी पर तैनात डॉक्टर पति पत्नी द्वारा अपना प्राइवेट अस्पताल चलाने के लिए दूसरे अस्पताल के संचालक को दी गई धमकी
पीड़ितों ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस से लगाई जान माल की सुरक्षा की गोहार
अम्बेडकरनगर: दो बोरा नमक डाल कर छिड़क दूंगा, हड्डी तक नहीं मिलेगी। एक घंटा में मिल जाओ नहीं तो कसमिया कह रहा हूँ और अब तुम अगर बच गए तो जो कहना—
उक्त बातें मोबाइल पर धमकी देते हुए रिकार्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भयभीत विजय कुमार पुत्र राम चरन व मुकेश कुमार पुत्र चौथी राम ने अकबरपुर कोतवाली को प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की गोहार लगाई है।
मुकेश कुमार व विजय कुमार का दावा है कि कटेहरी सीएचसी में तैनात डॉक्टर दिग्विजय प्रताप सिंह ने उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिया है जिससे वो लोग भयभीत हैं।
अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया गया कि डॉक्टर दिग्विजय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी कटेहरी सीएचसी में कार्यरत हैं और पूर्व में अकबरपुर – अयोध्या मार्ग पर लाल ब्रदर्स पेट्रोल पम्प के पास उनका प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित होता था लेकिन अब डॉक्टर दिग्विजय प्रताप सिंह ने शिव बाबा के पास पराग डेयरी के पीछे अपना निजी नर्सिंग होम किरन हॉस्पिटल के नाम संचालित कर रहे हैं। उक्त पुराने भवन में मुकेश कुमार द्वारा परिवार हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम संचालित किया जाने लगा जिसमें मौजूद कुछ सामानों की खरीद फरोख्त की बात डॉक्टर दिग्विजय से तय हुई थी लेकिन बाद में पैसों के लेनदेन के कारण सौदा कैंसिल होगा। दूसरी तरफ विजय कुमार पूर्व में डॉक्टर दिग्विजय का स्टॉफ था जो अब मुकेश के साथ काम करने लगा जिससे डॉक्टर दिग्विजय प्रताप सिंह काफी नाराज हो गए और पहले मोबाइल पर काफी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कैरियर खत्म करने स्वं जान से मारने की कसम खाई और एक घण्टे में ना आने पर अपने साथियों के साथ वहां पहुंच कर जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगे लेकिन हो-हल्ला मचाने पर जान बच सकी।
अनूसूचित जाति से सम्बंध रखने वाले पीड़ितों ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस से जान माल की सुरक्षा व मदद की गोहार लगाई है परंतु अकबरपुर कोतवाली पुलिस उक्त मामले को गंभीरता से लेती हुई नजर नहं आ रही है है।