बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को सेमीखेड़ा चीनी मिल में पेराई सत्र 2021-22 का परम्परा अनुसार पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन उपरांत बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर पारम्परिक रूप से दरगाह पर चादर भी चढ़ाई और मिल में शुरू होने वाले पेराई सत्र के लिए गन्ने का निरीक्षण करते हुए स्वयं पेराई की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इस मिल प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान नियमानुसार नियत समय पर किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए चीनी मिल के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने किया सेमी खेड़ा चीनी मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन


