अम्बेडकरनगर: नाग पंचमी एवं कावड़ यात्रा में जनपद के विभिन्न मागों पर भारी भीड़-भाड़ होने के कारण विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों को आने-जाने में यातायात की समस्या उत्पन्न होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/इन्टरमीडिएट कालेज (माध्यमिक शिक्षा) / आई०सी०एस०सी०/ सी०बी०एस०सी० बोर्ड के विद्यालयों कक्षा 01 से 12 तक में 09 अगस्त शुक्रवार को अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उक्त आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।