हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असअद) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद के विकास एवं निर्माण कार्यो को गति देना तथा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सबसे निचले पायदान पर जीवन-यापन करने वाले गरीब पात्र व्यक्तियों को भारत एवं प्रदेश सरकार की लाभप्रद योजनाओं से लाभान्वित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना तथा पीड़ित व्यक्यिों को त्वरित न्याय दिलाना है। जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं से कहा जनपद की समस्त समस्याओं का निस्तारण जनपद स्तरीय अधिकारियों के समन्वय से त्वरित निस्तारित कराये जायेगें। प्रेसवार्ता में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित भारी संख्या में पत्रकार बन्धुओं ने भाग लिया।