WhatsApp Icon

जुलूसे मोहम्मदी टाण्डा में शामिल 12 डीजे संचालकों व अंजुमन व्यवस्थापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हड़कम्प

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: पैग़म्बरे इस्लाम के 1500वें जश्ने विलादत पर टाण्डा नगर में निकले ऐतिहासिक 70वें जुलूसे मोहम्मदी में बिना अनुमति के शामिल 12 डीजे संचालकों व अंजुमन व्यवस्थापकों के खिलाफ टाण्डा व अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे हड़कम्प मच गया है।


गत शुक्रवार को टाण्डा नगर में मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के नेतृत्व में लगभग 55 अंजुमनों के साथ ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया था जिसमें 39 अंजुमनों ने शानदार अदब का प्रदर्शन किया जबकि लगभग 15 कथित अंजुमनों द्वारा डीजे बुक कर जमकर हुड़दंगई कि गई।
बताते चलेंकि मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा द्वारा जुलूसे मोहम्मदी को पूरी शान व शौकत एवं बाअदब के साथ निकालने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था तथा बज़्मे फैजाने हक्कानी के अध्यक्ष कारी जमाल अशरफ व इस्लामिक धार्मिक संस्था आदरे शरैय्या द्वारा भी लगातार जुलूसे मोहम्मदी में डीजे का बाइकाट करने की अपील की जा रही थी एवं टाण्डा तहसील सभागार में सम्पन्न हुई पीस कमेटी में भी एसडीएम व सीओ द्वारा तेज़ आवाज़ वाले डीजे को भीड़ में ना लाने की अपील की गई थी लेकिन लगभग 15 की संख्या में डीजे जुलूस में पहुंचा और तेज़ आवाज़ में जमकर हुड़दंगई किया।
टाण्डा नगरी क्षेत्र में मानक के विपरीत तीव्र आवाज़ के साथ डीजे के प्रयोग करने पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने 08 डीजे संचालकों व अंजुमन व्यवस्थापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जबकि अलीगंज पुलिस ने 04 डीजे संचालको सहित डीजे बुक कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 286, 287, 288, 289, 290, 291,292, 293 पर सोनू डीजे चिंतौरा, कृष्णा डीजे कटेहरी, गुमनाम बादशाह डीजे बरियावन, चाँद डीजे रावीपुर अकबरपुर, रवि डीजे अलीगंज, डायमंड डीजे खासपुर, शिवम डीजे टाण्डा, राजन डीजे अकबरपुर तथा उक्त डीजे की बुकिंग करने वाली अंजुमनों के व्यवस्थाको के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि अलीगंज थाना पर मुकदमा संख्या 193, 194, 195, 196 पर गूगल इवेंट टाण्डा डीजे, अभिषेक हाईटेक, अमरजीत ईवेंट डीजे ममरेज़पुर, यमराज टाण्डा एवं बुकिंग कराने वाले 2-3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त सभी मुकदमा क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे उप निरीक्षकों की तहरीरों पर दर्ज किया गया है। डीजे संचालकों सहित बुकिंग करने वाली अंजुमनों के ज़िम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कम्प मच गया है। डीजे के खिलाफ पुलिस द्वाराआ की गई ठोस कार्यवाही की संभ्रांत नागरिकों ने सरहाना किया है।

अन्य खबर

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.