बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर रसड़ा द्वारा मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग जनों हेतु विविध खेल प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनों ने अपने हुनर का जौहर दिखाया। समारोह का शुभारंभ समिति के निदेशक फा. जॉन मसीह ने नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य असगर ओवैस हाशमी एवं दिव्यांगजन संगठन की सीमा के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बालक वर्ग के बैसाखी दौड़ मनु कुमार प्रथम, श्रीराम ने द्वितीय तथा अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लड़कियों की बैसाखी दौड़ में अनीता कुमारी प्रथम, रंजनी कुमारी द्वितीय तथा सीता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गुबारा फोड़ना प्रतियोगिता में आनंद कुमार ने प्रथम, अमित कुमार ने द्वितीय तथा सुधीर कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में करण यादव प्रथम, मनोज कुमार द्वितीय तथा छोटू राजभर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में अंध दिव्यांग जनों द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता में दामोदर प्रथम स्थान, घनश्याम दास ने द्वितीय तथा रेखा वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मुख्य अतिथि असगर औवैस हासमी व समिति के निदेशक फा. जान मसीह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक राजू राज, आनंद कुमार, रामकिशन, प्रमोद, राजकुमार, प्रदीप, रीना, सोना, सावित्री, मनोरमा, बिंदु की सराहनीय भूमिकी रही।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विविध खेल प्रतिस्पर्धाओं का हुआ आयोजन


