अम्बेडकरनगर/अयोध्या: पड़ोसी जनपद अयोध्या आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड बुकिंग “दिव्य अयोध्या” ऐप की हुई लॉन्चिंग कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व डीएम नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संयुक्त रूप से ऐप का शुभारंभ किया।
श्रद्धालु अपनी यात्रा के पूर्व अयोध्या के विभिन्न पौराणिक महत्व के स्थलों पर घूमने के लिए टूरिस्ट गाइड की बुकिंग कर सकते हैं। टूरिस्ट गाइडों की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय और पर्यटन विभाग द्वारा की गई है सुनिश्चित, ऐप में बुक किए गए गाइड के संबंध में यात्रा के बाद फीडबैक का भी प्रावधान दिया गया है। श्रद्धालु यात्रा के बाद गाइड के संबंध में ऊना फीडबैक दे सकते हैं। अयोध्या के गरिमा के अनुरूप आने वाले पर्यटकों से करें व्यवहार, सभी गाइडों की वेशभूषा सभ्य रखने के निर्देश दिए गए हैं। गाइड को अलग से आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। दिव्य अयोध्या एप्प की लॉन्चिंग के मात्र चन्द घण्टे बाद ही पाँवह हज़ार लोगों ने एप्प को डाउनलोड भी कर लिया है।दिव्य अयोध्या एप्प की हुई लांचिंग – टूरिस्ट गाइडों की कर सकते हैं बुकिंग
