बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) तहसील आंवला के विकासखण्ड राम नगर मे एक दीवार गिरने से गांव का ही एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे गंभीर हालत मे उपचार हेतु बरेली के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के ही एक व्यक्ति महेशचंद्रा के मकान की लगभग साठ फिट लम्बी व आठ फिट ऊंची लम्बी चौडी दीवार अचानक गिर गई।
दीवार गिरने से पडोस में रहने वाला सतपाल दीवार के मलबे में दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया जहांं उपचार के दौरान उसकी मौत हो ग ई। दीवार गिरने से गंभीर घायल हुये युवक सतपाल को आनन फानन मे स्थानीय लोगो की मदद से उपचार हेतु रामनगर के सीएससी ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सको ने उसे बरेली रैफर कर दिया गयाा, जहा उसकी मौत हो गई।
लोगो की माने तो मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराये जा रहे कार्यो मे से ही सड़क पर खड़ंजा का निर्माण हो रहा था।
सडक निर्माण की वजह से दीवार की बुनियाद की मिट्टी भी खोदी गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो इसी बजह से दीवार भरभराकर गिर गई।
जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त उक्त रास्ते से बडी संख्या मे स्कूली बच्चे गुजर रहे थे।
गनीमत रही की नौनिहालो मेसे कोई भी मलवे की चोएट मे नही आया न तो बडा हादसा हो सकता था।
इसके साथ ही ग्रामीणोका कहना है कि उक्त भवन स्वामी से कितनी ही बार ग्रामीणो ने दीवार के जर्जर होने का भी कहा था पर भवन स्वामी की ओर से इस तरफ ध्यान न देना आज इस हादसे की मुख्य बजह रहा। वही सतपाल की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। सतपाल अपने पीछे बीबी व दो बच्चो को छोड गया।


