टाण्डा क्षेत्र में गोकसी, जुआ, स्मैक, गांजा कदापि बर्दास्त नहीं : दीपक सिंह रघुवंशी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने क्षेत्र में गोकसी, जुआ, स्मैक आदि पर पूर्णतः पाबंदी लगाने की कवायद तेज कर दिया है।

मुखबिरों की मदद से लगातार दबिश देते हुए गोकसों पर कड़ी नकेल कस दिया और अब जुआ, स्मैक, गांजा आदि पर नज़र टेढ़ी कर दिया है। कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा कि टाण्डा क्षेत्र में गोकसी, जुआ, स्मैक, गांजा किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
बीती रात्रि चौक घण्टाघर के आसपास कई स्थानों पर छापेमारी किया जिससे स्मैक व गांजा बेचने वालों में हड़कम्प मच गया तो दूसरी तरफ जुआड़ियों पर भी नकेल कसते हुए तीन जुवड़ियों को नगदी व ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार कर लिया।

टाण्डा कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुवड़ियों कि तश्वीर

टाण्डा कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मुबारकपुर में स्थित लालता प्रसाद इण्टर कालेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जुआ खेलने वालों को घेरा बंदी कर हिकमत अमली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शमीउल्ला पुत्र हबीबउल्ला निवासी रसूलपुर मुबारकपुर, फिरोज पुत्र अजीज निवासी मुबारकपुर व अब्दुल्ला पुत्र युसुफ निवासी ताज टाकीज थाना अलीगंज शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से नगदी व ताश की गद्दी बरामद किया है। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 114/24 पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 दर्ज कर कार्यवाही किया है।
चौक घण्टाघर के आसपास कई स्थानों पर स्मैक व गांजा बिकने की खास सूचना पर टाण्डा कोतवाली टीम ने जमकर छापेमारी किया जिसमें बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Related Posts

दरगाह किछौछा से वापस लौट रहे दो जायरीनों की सड़क दुर्घटना में मौत – मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

स्कूल व मंदिर के करीब शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश – मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

कब्र खोदकर निकाला गया दुधमुंही बच्ची का शव – जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!