WhatsApp Icon

दिनदहाड़े साइकिल चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे दिनदहाड़े सिरौली के मेन बाजार में एक साइकिल चोरी हो जाती है और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बड़ी आसानी से साइकिल को ले जातानज़र भी आता है। साइकिल चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बरेली के कस्बा सिरौली के मेन मार्केट का है जहां पर कल करीब दोपहर 11बजे लीलोर के रहने वाले राजेंद्र सिंह गांव से दूध लेकर सिरौली बांटने के लिए आए थे,जहां उन्होंने सिरौली नगर की मेन मार्केट स्थित नवीन मिष्ठान भंडार पतली गली में पहले सामने अपनी साइकिल को खड़ा कर दिया, और दूध बांटने में लग गए, इसी दौरान एक चोर वहां पर आ धमका,जहां उसने मौका पाकर साइकिल को चुरा लिया, जब राजेंद्र सिंह ने अपनी साइकिल को देखा तो वह दंग रह गए, जहां साइकिल को खड़ा किया था वहां पर साइकिल नहीं थी चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद जहां उसकी फुटेज निकाली गई,आपको बताते चलें कि सिरौली क्षेत्र के गांव लीलोर के रहने वाले राजेंद्र सिंह दूध बांटकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं,जब राजेंद्र सिंह को इस बात का पता चला तो वह बहुत दुखी हुए जहां राजेंद्र सिंह ने थाना सिरौली को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उनकी रोजी-रोटी का साधन भी छिन गया, बेचारा दूध बांटकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, जहां चोर की सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस चोर को ढूंढने में लग गई है,और वहीं पुलिस का कहना है कि अति शीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!